अल्मोड़ाः रिकार्ड रखते हुए बचेंगे दवा, कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में हुआ तय

अल्मोड़ा। दवा व्यवसायी अब सर्दी-जुकाम, बुखार व दर्दनाशक दवाओं की विक्रय रजिस्टर में रिकार्ड रखते हुए करेंगे। यह निर्णय ड्रग कन्ट्रोलर उत्तराखण्ड एवं औषधि निरीक्षकों…

अल्मोड़ा। दवा व्यवसायी अब सर्दी-जुकाम, बुखार व दर्दनाशक दवाओं की विक्रय रजिस्टर में रिकार्ड रखते हुए करेंगे। यह निर्णय ड्रग कन्ट्रोलर उत्तराखण्ड एवं औषधि निरीक्षकों से वार्ता करने के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि सरकार ने आदेश जारी कर बिना चिकित्सीय परामर्श के इन दवाओं को बेचने की मनाही की थी। इससे कई व्यवहारिक दिक्कतें पैदा होने लगी और कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने समस्या का हल निकाला।
कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी उस आदेश पर चर्चा हुई। जिसमें दवा व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों से चिकित्सीय परामर्श के बगैर सर्दी-जुकाम , बुखार एवं दर्दनाशक दवाओं का विक्रय नहीं करने को कहा गया था। इससे कतिपय व्यवहारिक समस्याएं खड़ी हो गई। इन्हीं समस्याओं के कारण प्रदेश में दवा विक्रेता एकजुट नहीं हो पा रहे थे। इस सम्बन्ध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ड्रग कन्ट्रोलर उत्तराखण्ड और सभी जिलों के औषधि निरीक्षकों से वार्ता की और सभी दवा व्यवसायियों को विश्वास में लिया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि सभी दवा व्यवसायी उक्त दवाओं का विक्रय करेंगे, मगर एक रजिस्टर बनाकर उसमें दवा विक्रय का रिकार्ड रखेंगे। ताकि जरूरत के समय इनका विवरण विभाग को उपलब्ध कराया जा सकेगा। बैठक में स्पष्ट किया गया कि इन नियमों का पालन जरूरी है, क्योंकि यदि भूलवश कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये किसी व्यक्ति को बिना चिकित्सकीय परामर्श के ही ये दवा मिल जाती है, तो उसका त्वरित निदान किया जा सके । इस बात पर सभी दवा व्यवसायियों ने अपनी सकारात्मक सहमति दी । बैठक में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कि यदि जनरल स्टोर्स एवं परचून की दुकानों में दवाओं का विक्रय होता है, तो खाद्य विभाग को साथ लेकर इनके विक्रय के संदर्भ में आगाह किया जाय तथा भविष्य में ऐसे दवा नहीं बेचने की हिदायत दी जाय । सभी से कोरोना संक्रमण को आगे नहीं फैलने देने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *