किच्छा ब्रेकिंग : पुरानी गल्ला मंडी में तीन पॉजिटिव मिले, कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही शुरू

किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी निवासी एक परिवार को उत्तर प्रदेश जाकर शादी की शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा…

किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी निवासी एक परिवार को उत्तर प्रदेश जाकर शादी की शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराए जाने के बाद परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर पूरे क्षेत्र को सील कर कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों से कोविड-19 की रोकथाम तथा संक्रमण से बचने के लिए सचेत रहने तथा सावधानी बरतने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में बर्तन व्यापारी का परिवार बरेली में शादी की शॉपिंग करने गया था। व्यापारी व उसकी पत्नी तथा बेटे को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। जांच के बाद तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन द्वारा पॉजिटिव आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तथा उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट आने के बाद उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के निर्देश पर व्यापारी के निवास वाली गली तथा क्षेत्र को सील करने की प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों से सचेत रहने तथा शारीरिक दूरी बनाते हुए नियमों का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग की अपील की है। उप जिला अधिकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को खाने-पीने तथा रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं तथा सामान घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य जांच करने तथा क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व बर्तन व्यापारी के घर पर वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें दर्जनों लोगों ने शिरकत की थी। फिलहाल पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है और करोना पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य की जांच करने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *