Uttarakhand News: कांग्रेस का तीन दिनी मंथन शिविर शुरू, हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाएगी कांग्रेस—बिट्टू कर्नाटक

ऋषिकेश: ऋषिकेश में कांग्रेस का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू हो गया। जिसमें अल्मोड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक…

ऋषिकेश: ऋषिकेश में कांग्रेस का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू हो गया। जिसमें अल्मोड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भी हिस्सा ले रहे हैं। श्री कर्नाटक ने यहां बताया है कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाएगी।

श्री कर्नाटक के अनुसार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इन शिविरों के लिए प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इन शिविरों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर भाजपा की दमनकारी नीतियों की खिलाफत करने व जनचेतना फैलाने के लिए तैयार किया जाएगा। श्री कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगी तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मार्गदर्शन में पार्टी चुनाव में अपना परचम लहराते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में काबिज होगी। उन्होंने पूर्ण ​विश्वास जताया कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेंगे तथा बूथ स्तर पर अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।

श्री कर्नाटक का कहना है कि कांग्रेस मंथन शिविर के समापन के बाद जमीनी स्तर पर भाजपा की नाकामियों को जन—जन तक ले जाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दों में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल आदि प्रमुख मामलों पर भाजपा सरकार की नाकामियों से जनता को रूबरू कराते हुए भाजपा राज से जनता को मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन सपनों को साकार करने का काम करेगी, जो राज्य के आन्दोलनकारियों ने राज्य निर्माण के समय संजोये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *