✒️ देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
The National Cadet Corps (NCC) 74th anniversary of its Raising Day
स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एवं 79 बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में 75वां एनसीसी स्थापना दिवस (ncc foundation day) मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) आज रविवार को अपने स्थापना दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। पूरे देश में एनसीसी स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है जिसमें कैडेट मार्च, रक्तदान शिविर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर किया गया। इस अवसर पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन की प्रभारी डॉ० रूपा आर्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि अनुशासन व देशसेवा का पाठ एनसीसी से ही सीखने को मिलता है। एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम् भूमिका निभा रही है। एनसीसी में आकर कैडेट्स में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है, जो उनके जीवन में काम आती है।
दुखद : उत्तराखंड का यह लाल पश्चिम बंगाल में हुआ शहीद
डॉ. पूजा बोहरा ने एनसीसी कैडेट्स के उत्साह और देश-प्रेम की भावना की सराहना कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर कैडेट्स के द्वारा देशभक्ति कविताएं, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के बी.एच.एम. कुंदन सिंह उपस्थित रहें। मंच संचालन एनसीसी कैडेट्स संगीता कांडपाल, नमिता धौनी और दीप्ति जोशी द्वारा किया गया।
उत्तराखंड में यहां लगता है भोटिया कुत्तों की बिक्री का बाजार