Almora : दन्या में बच्चों ने भरी सपनों की उड़ान, जूनियर वर्ग में जूहा बागपाली अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा दन्या में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल बागपाली का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

दन्या में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल बागपाली का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

प्रतियोगिता के अंतर्गत शैक्षिक स्टॉल प्रदर्शनी, सर्वश्रेष्ठ एसएमसी पुरस्कार, निबंध, पेंटिंग, स्वरचित कविता, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य में जूनियर हाईस्कूल बागपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक वर्ग के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व स्वरचित कविता में प्राथमिक डासीली प्रथम, लोकनृत्य व पेंटिंग में प्राथमिक गौली प्रथम रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय व उनके बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल ने कहा कि सपने ही मनुष्य के लक्ष्य को निर्धारित करते हैं, इसलिए सपने देखना व उन सपनों के अनुसार कार्य करते रहना चाहिए। यह कार्यक्रम बच्चों के सपनों को साकार कर सकते हैं।

संकुल समन्वयक प्रताप सिंह रौतेला ने सभी शिक्षकों का व्यवस्था बनाने व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर शिक्षक त्रिभुवन चौधरी, भुवन राम, शंकर भाकुनी, प्रेमपाल, विनीता, अनिता तिवारी, तारा वर्मा, नरगिस जहां आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िये — कुछ नया: ‘परीक्षा: एक उत्सव’ कार्यक्रम भगाएगा बोर्ड परीक्षार्थियों का तनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *