— उपवा की ओर से पुलिस लाइन में कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा की मीडिया प्रभारी एवं उपवा की सहायक नोडल अधिकारी हेमा ऐठानी को स्थानांतरण पर आज उपवा की ओर से महिला पुलिस कार्मिकों व पुलिस परिवार की महिलाओं ने भावभीनी विदाई दी।
उपवा उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन अल्मोड़ा (उपवा) की जिलाध्यक्ष रितु राय धर्मपत्नी एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में आज पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां सीओ आपरेशन ओशिन जोशी व पुलिस परिवार की महिलाओं व बालिकाओं ने गाना गाकर व केक काटकर हेमा को भावभीनी विदाई दी। अपने संबोधन में उपवा की जिलाध्यक्ष रितु राय ने उपवा में रहते हेमा ऐठानी द्वारा किए गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि हेमा ने उपवा में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में मेरी सहेली के रुप में कदम से कदम मिलाकर कार्यों को अंजाम दिया और विविध शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीओ आपरेशन ओशिन जोशी ने भी उपवा के तहत हेमा ऐंठानी के योगदान को सराहा।
इनके अलावा पुलिस परिवार की कई महिलाओं ने कहा कि हेमा ने हमारे लिए एक शिक्षक की भूमिका निभाई है और इन्हीं के मार्गदर्शन से हमारे अंदर हुनर को पहचानने व हुनर को तराशने की क्षमता पैदा हुई। जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा, महिला पुलिस कार्मिकों व पुलिस परिवार की महिलाओं व बालिकाओं ने हेमा ऐठानी को विदाई देते हुए पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट किए। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुमकामनाएं प्रदान की। विदाई कार्यक्रम का संचालन सरिता पाठक ने किया।
उल्लेखनीय है कि हेमा ऐठानी पुलिस कार्यालय में पीआरओ के दायित्व को बखूबी निभाया, मगर इसके अलावा समय निकालकर उपवा के कार्यों को भी सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया है। उन्होंने उपवा द्वारा प्रशिक्षण शिविरों में पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित कर प्रशिक्षकों से समन्वय स्थापित किया और महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने में अहम योगदान निभाया।
इसके अतरिक्त हेमा ने विशेष रुचि लेकर मशरूम उत्पादन, ऊन अड्डा वर्क, सिलाई, ऐंपण, केक मेकिंग, लड्डू (मिठाई) मेकिंग, लंच बाक्स रेसिपी मेकिंग, वेस्ट मैटिरियल क्राफ्ट मेकिंग आदि प्रशिक्षण के लिए पुलिस परिवार की महिलाओं के मन में आत्मनिर्भरता की भावना को जागृत की। पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं व नन्हे—मुन्ने बच्चों के लिए विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन में भी हेमा का काफी सहयोग रहा है। यही वजह है कि उनकी विदाई पर सभी भावुक हो गए और उनके कार्यों व व्यवहार की तारीफें हो रही हैं। यह सम्मान उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों से कमाया है।
अल्मोड़ा: पीआरओ हेमा की विदाई में भावुक हुए पुलिस कार्मिक, छलके आंसू