केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी। आपको बता दें, सीबीएसई ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट को बता दिया था कि 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि रिजल्ट आज जारी किए हैं।
कहां और कैसे मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
परिणाम जारी हो गए हैं, ऐसे में छात्र 48 घंटों के भीतर अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा।
डिजिलॉकर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें। ( छात्र ध्यान दें, ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं है। वह ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।