अल्मोड़ा ब्रेकिंग : पकड़ा गया नंदादेवी मंदिर से आधे दर्जन बैटरी चोरी का आरोपी, महज 12 घंटे में खुलासा, मंदिर समिति ने की 1100 रूपये इनाम की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां अपार आस्था के केंद्र व ऐतिहासिक नन्दा देवी मंदिर परिसर से बैटरी चोरी के मामले का अल्मोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां अपार आस्था के केंद्र व ऐतिहासिक नन्दा देवी मंदिर परिसर से बैटरी चोरी के मामले का अल्मोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको याद दिला दें कि विगत माह 28 अक्टूबर को नंदादेवी मंदिर परिसर में कुछ लाइटें नहीं जलने पर मंदिर के पुजारी तारादत्त जोशी को शक हुआ था। जब जांच की गई तो पता चला कि सौर ऊर्जा की करीब आधे दर्जन बैटरियां गायब हो चुकी हैं। इधर इस मामले को लेकर गत दिवस 17 नवंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस क अनुसार 17 नवंबर को ललित किशोर पन्त पुत्र स्व. नन्द किशोर पन्त निवासी उप्रेती खोला अल्मोड़ा जो कि नन्दादेवी मन्दिर समिति अल्मोड़ा के सचिव हैं ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नन्दा देवी परिसर में लगे 06 लाइटों की बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा प्रभारी चौकी धारानौला उप निरीक्षक संजय जोशी को निर्देशित किया गया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू हुई। गत दिवस उनि संजय जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 12 घंटे के भीतर चोरी करने वाले आरोपी लक्षित जोशी उम्र 25 वर्ष पुत्र रमेश जोशी निवासी जाखनदेवी, चौसार, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्ज से चोरी की गयी 06 बैटरियां भी बरामद हो गई। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला उप निरीक्षक संजय जोशी, कानि. खुशाल राम, कानि. हिमांशु, कानि. आनन्द नबियाल भी शामिल थे। इधर बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक नशे का लती है और नशे की पूर्ति के लिए ही इस तरह की चोरियां किया करता है।

मंदिर समिति ने की पुलिस कांस्टेबल खुशाल राम को 1100 रूपये इनाम की घोषणा

इधर नंदादेवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने सौर ऊर्जा की बैटरी चोरी प्रकरण का अनावरण करने पर अल्मोड़ा पुलिस का तहे दिल से शक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सुलझाने में कानि. खुशाल राम ने अहम भूमिका निभाई। जिस कारण मंदिर समिति ने उक्त पुलिस कांस्टेबल को 1100 रूपये नगद इनाम देने का निर्णय लिया है। कांस्टेबल खुशाल राम को उक्त धनराशि किसी विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *