सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने तहसील रोड में होटलों का चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत होटलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ होटलों में कुछ कमियां पाई और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
एसडीएम हरगिरी के नेतृत्व में अभियान चला। उन्होंने बताया कि पार्किंग की समस्या, अग्निशमन उपकरणों की कुछ छोटी-छोटी कमियों पाई गयी है। होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटलों में टैरिफ कार्ड लगाएं और अग्निशमन उपकरणों को नियमानुसार रिफिल कराएं। उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली में पंजीकरण नहीं हैं, उन्हें नितांत होटल पंजीकरण के निर्देश दिए। होटल में सीसी टीवी कैमरे लगाने, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार दीपिका आर्य, फायर सर्विस इन्चार्ज दिनेश चन्द्र पाठक मौजूद रहे।