Bageshwar: सभासद—चिकित्सकों के बीच तकरार जारी, जांच में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरगुरूवार की सुबह पुलिस लाइन के समीप कार दुर्घटना के बाद अस्पताल व सभासद के बीच हुई कथित अभद्रता के मामले में चिकित्सकों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गुरूवार की सुबह पुलिस लाइन के समीप कार दुर्घटना के बाद अस्पताल व सभासद के बीच हुई कथित अभद्रता के मामले में चिकित्सकों व सभासद के बीच तकरार जारी है। इधर इस मामले में पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

मालूम हो कि गत गुरूवार तड़के पुलिस लाइन के समीप कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया था। घायलों को जिला चिकित्सालय लाने के दौरान सभासद धीरज परिहार ने घायल को चिकित्सालय में लाते वक्त चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था तथा शुक्रवार को धरना दिया था जबकि चिकित्सक ने अपनी यूनियन के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, जिस पर चिकित्सकों ने ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया परंतु सीएमएस डा. विनोद टम्टा के समझाने पर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस लिया था। इधर अब भी चिकित्सकों व सभासद के बीच तकरार जारी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान मामले में पूछताछ भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *