Bageshwar: उत्तराखंड टी—20 टीम में बागेश्वर के युवा क्रिकेटर नीरज शामिल

— महोली गांव के नीरज का सीनियर टीम में चयन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद के एक युवा क्रिकेटर का चयन उत्तराखंड के सीनियर टीम के लिए…

— महोली गांव के नीरज का सीनियर टीम में चयन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के एक युवा क्रिकेटर का चयन उत्तराखंड के सीनियर टीम के लिए हो गया है। वह उत्तराखंड टी-20 टीम की सीनियर टीम में खेलेंगे। नाकुरी तहसील के महोली गांव निवासी क्रिकेटर नीरज राठौर का चयन उत्तराखंड की सीनियर टी-20 टीम में हो गया है। वह राजकोट में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से हिस्सा ले रहे हैं।

जिले के दुगनाकुरी तहसील के महोली निवासी क्रिकेटर नीरज के पिता गंगा सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं। नीरज ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल से हासिल की। बाद में उच्च शिक्षा के लिए पिता के साथ लखनऊ चले गए। वर्तमान में वह लखनऊ में ही रह रहे है। जहां उन्होंने विद्यालय से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनकी क्रिकेट पर रूचि देखकर विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भी क्रिकेट में ही करियर बनाने ठान ली। जिसमे उनके परिजनों ने भी उनका साथ देनकर दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग संस्थान में उनका प्रवेश कर दिया।

एकेडमी में कुछ साल बिताने के बाद देहरादून जाकर प्रशिक्षण लेना शुरू किया और बाद में अपनी क्रिकेट एकेडमी भी खोल दी। देहरादून में क्लब क्रिकेट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-25 टीम में चुने गए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के सचिव रमेश दानू ने फोन पर बताया की आज वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजकोट रवाना होंगे। आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचान बनाने वाले नीरज के प्रदेश की सीनियर टीम में चुने जाने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास, विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, शेर सिंह गड़ियां, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, सीडीओ संजय कुमार सिंह सहितक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडेय, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, रमेश लोहनी समेत अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *