कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की हालत अत्यंत गंभीर, अब दुआ की जरूरत

सीएनई डेस्क
Raju Srivastava Health Update:
महशूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की हालत अचानक गंभीर हो गई है और उन्हें बार-बार दौरे पड़ने लगे हैं। सीटी स्कैन में उनके दिमाग में एक तरफ सूचना व पानी देखा गया है, जिसके चलते चिकित्सक उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं।
राजू श्रीवास्वत की हालत को देखते हुए उनके परिवार में बेचैनी साफ देखी जा रही हैा उनके तमाम परिजन अस्पता पहुंच गये हैं। AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव को बचाने का चिकित्सक हर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि अब उन्हें दवा से ज्यादा दुआओं की जरूरत है। उधर काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप राजू श्रीवास्वत के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ शुरू कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि गत 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। तब से वह दिल्ली AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। कुछ रोज पूर्व उनकी हालत में जरा सुधार भी आया था। राजू की आंखों की पुतली और गले में कुछ हरकत दिखने लगी थी और उन्होंने खुद अपना पैर भी मोड़ा था। इसके बावजूद एक बार फिर राजू श्रीवास्वत की हालत नाजुक हो गई है।
राजू श्रीवास्वत एक परिचय
⏭️ 29 साल से लगातार कॉमेडी की दुनिया में सक्रिय, गजोधर भइया नाम से प्रसिद्ध
⏭️ असली नाम: सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उपनाम
⏭️ जन्मतिथि: 25 दिसंबर, 1963
⏭️ जन्म स्थान: कानपुर
⏭️ पत्नीः शिखा श्रीवास्तव
⏭️ बच्चे: बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा
⏭️ 1993 में कॉमेडी की दुनिया में रखा पहला कदम
⏭️ गजोधर भइया की भूमिका में खूब नाम कमाया, उनके ननिहाल में गजोधर नाम का एक नाई था
⏭️ 2014 में सपा ने उन्हें कानपुर से टिकट दिया था, लेकिन टिकट वापस कर दिया था।
⏭️ 19 मार्च 2014 को वे भाजपा में शामिल हुए।