अल्मोड़ा: गुलदार पकड़ने को पांडेखोला में लगा पिंजरा, जगह-जगह गुलदारों के विचरण से लोग दहशतजदा

अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में गुलदारों के विचरण और जगह-जगह गुलदारों के हमले की घटनाओं से लोग दहशतजदा हैं। गुलदारों के विचरण से…

अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में गुलदारों के विचरण और जगह-जगह गुलदारों के हमले की घटनाओं से लोग दहशतजदा हैं। गुलदारों के विचरण से खतरा बढ़ते जा रहा है और लोग वन विभाग से गुहार लगाने को मजबूर हैं। इसी के मद्देनजर वन विभाग ने लोअर माल रोड में स्थित पांडेखोला में पिंजरा लगा दिया है।
नगर व आसपास कई महीनों से गुलदारों का विचरण बढ़ गया है। जगह-जगह लोगों को गुलदार के दर्शन हो रहे हैं। गुलदार हमले पर उतर आए हैं। गत सोमवार को उडलगांव में एक माूसम की जिंदगी गुलदार ने लील ली। हाल ही में फलसीमा में दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला बोला। गुलदार पशुओं के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी खतरा बन रहे हैं। इधर नगर क्षेत्र के आसपास विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। इधर पांडेखोला व कर्नाटकखोला क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहल कदमी देखी जा रही है। लोगों द्वारा पिंजरा लगाकर इसे पकड़ने की मांग की जा रही थी। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू द्वारा इसके लिए लगातार वन अधिकारियों से संपर्क कर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पांडेखोला में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व सभासद अमित शाह मोनू समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में पिजड़ा लगा दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी डीएफओ अल्मोड़ा से संपर्क कर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार से सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने का अनुरोध किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि विभाग तत्परता के साथ गुलदारों को पकड़ने का प्रयास करेगा। उधर उडलगांव में मासूम की जान लेने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग प्रबलता से उठ रही है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *