Nainital : युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत

भीमताल समाचार | भीमताल झील में मंगलवार को युवती के साथ कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई। भीमताल के थानाध्यक्ष विमल कुमार…

Nainital : युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत

भीमताल समाचार | भीमताल झील में मंगलवार को युवती के साथ कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई।

भीमताल के थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बोटिंग के दौरान एक युवती और एक व्यक्ति झील में कूद गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से हल्द्वानी रेफर किया गया जहां व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और युवती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान 36 वर्षीय दीपक कुमार गौतम पुत्र अतीश चंद्र गौतम निवासी सरना पदमपुरी धारी और 22 वर्षीय युवती जिला अल्मोड़ा निवासी है। युवती ने पूछताछ में बताया कि दीपक उसका पति है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस नाव से दोनों कूदे उसमें शराब की बोतल और काजू का पैकेट मिला है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

इधर, सरना गांव के समाजसेवी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दीपक कुमार की पत्नी का नाम कल्पना है और वह अपने मायके खटीमा में तीन बच्चों के साथ गई है। कहा कि जिस महिला ने दीपक की पत्नी होने की बात कही है वह गलत है। दीपक रोडवेज में संविदा पर बस चालक था जो भवाली डिपो की बस चलाता था। दीपक दोपहर एक बजे तक गांव में ही था। युवती के परिजनों ने भी दीपक को उसका पति होने से मना किया है।

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को IAS Deepak Rawat ने दिए यह टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *