Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : स्मैक तस्कर गिरफ्तार, देसी शराब बेचता एक और दबोचा
लालकुआं। जनपद नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। युवक कब्रिस्तान मोहल्ला, वार्ड 12 किच्छा निवासी युवक सिराज अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद है। पुलिस टीम में कोतवाल सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम एस आई राकेश कठायत, सिपाही तरूण मेहता, सुरेन्द्र सिंह, रमेश कुमार थे। इसके साथ ही पुलिस ने 50 वर्षीय चन्दन राम उर्फ चनिया पुत्र हयात राम निवासी ग्राम खडकपुर थाना लालकुआं से 52 पव्वे अवैध मसालेदार देसी बरामद की। सिपाही सतीश कुमार और कपिल ओली रहे।