Almora Breaking: नशे में ड्राइविंग पड़ी भारी, दो दुपहिया चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में नियम तोड़ते इंटरसेप्टर प्रभारी ने आज दो दुपहिया वाहनों के चालकों को पकड़ा। दोनों को गिरफ्तार करते हुए वाहन सीज कर लिये।

आज इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय टीम चेकिंग पर थे, तो क्वारब के पास मोटरसाईकिल संख्या DL 3SEL 4695 हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही थी। उसे रोककर चेक किया, तो पाया कि उसका चालक रविकांत पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी सिवकुटिया मंदिर, हरीनगर आश्रम, नई दिल्ली शराब के नशे में है और नशे में ही वाहन चला रहा है। इस पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया। इसके अलावा स्कूटी संख्या UK 04Z 9147 अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जा रही थी। चेक करने पर पता चला कि उसका चालक सौरभ वर्मा पुत्र नरेश कुमार वर्मा, निवासी तल्ली बमोरी, हल्द्वानी जिला नैनीताल भी शराब के नशे में वाहन चला रहा है। पुलिस ने उसे भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया और उसके ड्राइविंग लायसेंस को निरस्तीकरण को भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *