उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जिला योजना की बैठकें स्थगित, निर्देश जारी

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद चंपावत व नैनीताल की जिला योजना की बैठक प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के निर्देश…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद चंपावत व नैनीताल की जिला योजना की बैठक प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही तमाम विभागीय अधिकारियों को सम्भावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने की पूर्व तैयारी करने के आदेश जारी किये हैं।

ज्ञात रहे कि मौसम विभाग द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में 18 से 22 जुलाई तक आरेंज व रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि संपूर्ण उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी जनपदों में भारी से भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, बाढ़, हाईवे को जोड़ने वाली सड़क के बाधित होने से प्राकृतिक आपदा की संभावना है। इसी भावी आशंका के दृष्टिगत जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा रेखा आर्य ने आगामी 19 जुलाई को जिला चंपावत व 20 जुलाई को जनपद नैनीताल की प्रस्तावित जिला योजना की बैठक स्थगित कर दी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन टीम को एंबुलेंस एवं पर्याप्त चिकित्सा की व्यवस्था सहित अलर्ट रहने, सड़क से मलबा हटाने के लिए जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था एवं उसी दौरान घटने वाली प्रत्येक घटना की अद्यतन सूचना से अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवानी को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *