सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने एक अल्टो चालक को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। वह नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया। उसके वाहन से 03 सवारियों को उतारकर अन्य वाहन में गंतव्य को भेजा गया।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चल रहे पुलिस के ‘मिशन मर्यादा अभियान’ के तहत इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने मय कांस्टेबल सुनील कुमार व रविशंकर कर्बला अल्मोड़ा के पास चेकिंग की। इस दौरान अल्टो संख्या UK 01 TA 4234 का चालक विजय कनवाल पुत्र दीवान सिंह निवासी मल्ली खत्याड़ी अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने उसे शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज कर लिया। इसके साथ ही वाहन में बैठे 03 यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे वाहनों में गंतव्य को भेजा।