Breaking NewsNainitalUttarakhandWeather

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने जारी की चेतावनी – सभी गौला निवासी नदी से रहें दूर

हल्द्वानी अपडेट। आज सुबह से ही हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में जोरदार बारिश हो रही है। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव और लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है। लोगों को इस बारिश में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

नैनीताल पुलिस ने जारी की चेतावनीगौला निवासी नदी से रहें दूर

इधर नैनीताल पुलिस ने आज जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने सभी गौला निवासियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति गौला नदी किनारे ना जाये। गौला नदी अपने उफान पर है।

साथ ही आम जनमानस आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 में संपर्क कर सकते हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है, इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गयी है।

आज शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में आज (शनिवार) को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। जो सही साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी। ऐसे में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आज शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए थे।

आज शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

खैरना/अल्मोड़ा : कोसी नदी उफान पर, नदी से रहें दूर, पुलिस ने दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G नेटवर्क से बदल जाएगा मोबाइल की दुनिया का अनुभव दिल थाम कर देखें तस्वीरें – नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए सिज़लिंग पोज़ Valley of Flowers | फूलों की घाटी Neem Karoli Baba – यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, जानें बाबा के चमत्कार boAt ने लॉन्च किया Airdopes 191G गेमिंग TWS ईयरबड्स, चलेंगे 30 घंटे तक हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती