—डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देने का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक आज यहां नगरपालिका सभागार में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर मंथन हुआ और इन समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी तथा एसएसपी से मुलाकात कर वार्ता करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने मल्ला महल में बन रहे संग्रहालय की स्थापना के संबंध में कई सुझाव दिए और तय किया कि जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें सुझाव पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही लेप्रोसी मिशन के उत्थान के संबंध में डीएम से चर्चा की जाएगी। नगर की ट्रैफिक इत्यादि की समस्या के बारे में एसएसपी से मिलकर वार्ता करने का निर्णय हुआ। साथ ही कलेक्ट्रेट व कोषागार के दूर पांडेखोला शिफ्ट होने से हो रही दिक्कतों पर चर्चा हुई और जन सुविधा के लिए पांडेखोला आने—जाने के लिए लगे वाहनों को व्यवस्थित करने की मांग की गई। वक्ताओं ने इन वाहनों के आने—जाने का समय निर्धारित करने पर जोर दिया। साथ ही इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा नगर की कतिपय समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपना तय हुआ।
बैठक में डा. जेसी दुर्गापाल, गोकुल सिहं रावत, आनन्द सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, गजेन्द्र सिंह नेगी, जीसी जोशी, नवीन लाल साह, लीला खोलिया, गिरीश चन्द्र जोशी व मथुरा दत्त मिश्रा शामिल रहे। अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एवं संचालन एमसी काण्डपाल ने किया।