भरी दोपहर घर के आंगन पर ग्रामीण पर झपटा गुलदार, दहशत में वाशिंदे

⏩ वन विभाग व प्रशासन से लगाई गुलदार को पकड़ने की गुहार सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी यहां भरी दोपहर घर के आंगन में ही कुछ काम…

⏩ वन विभाग व प्रशासन से लगाई गुलदार को पकड़ने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

यहां भरी दोपहर घर के आंगन में ही कुछ काम कर रहे एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। घटना के बाद से इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के सोन गांव के निवासी जगजीत सिंह आज शनिवार दोपहर 02 बजे अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रहे थे। इसी बीच उन्हें अपने पीछे से गायों का एक झुण्ड बहुत तेजी के साथ आते दिखाई दिया। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो एक गुलदार बहुत तेजी से गायों का पीछा करते हुए उनकी तरफ ही आ रहा था।

गुलदार को देखते ही जगजीत सिंह के होश फख्ता हो गये। वह उठकर भागने का प्रयास कर रही रहे थे कि अचानक गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। यह देख जगजीत सिंह के चीख सुनते ही आसपास जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। शोर होने पर जक अन्य लोग उनकी मदद को दौड़े तो गुलदार उन्हें लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया।

आनन-फानन में घायल जगजीत सिंह को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। भरी दोपहर ऐसी घटना होने से ग्राम सभा तथा आसपास के इलाकों में लोग बहुत भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आये दिन गुलदार आ रहे हैं। जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार मवेशियों को अपना भोजन बनाया जा चुका है। गुलदारों की बढ़ती आवाजाही के चलते लोग बहुत दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग व प्रशासन से तत्काल उचित कार्रवाई करते हुए गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। इधर चिकित्सकों के मुताबिक गुलदार के हमले में घायल जगजीत सिंह बोहरा पुत्र गोसाई सिंह निवासी सोनगांव, उम्र 40 के शरीर पर हाथ कमर व अन्य स्थानों में गुलदार ने गहरे जख्म लगा दिये थे। जिससे उन्हें काफी चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *