लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय में दो फिट लम्बा कोबरा सांप एक घर में घुस आया जिसे देख परिवार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के लोगों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
यहां लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय निवासी संजय भट्ट के घर के आंगन में दो फीट लम्बा कोबरा सांप घुस आया। जिसको देखकर परिवार में हड़कंप मच गया सांप को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को दी।
जिसके बाद उनके निर्देश पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम में से वन आरक्षी पान सिंह मेहता व वनकर्मी हरीश शर्मा कुन्दन सिंह मेवाड़ी ने सांप का रेक्स्यू किया जिसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया।
इधर वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि घर में घुसे सांप की लंबाई लगभग दो फीट है यह कोबरा है। यह सांप अक्सर मेंढक और चूहों के शिकार के लिए घरों में घुस जाता है। उन्होंने कहा कि सापं बहुत जहरीला होता है। फिलहाल सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।