खुलासा : अवैध संबंध, पति ने उतारा मौत के घाट, कबूला गुनाह, पढ़िये पूरी ख़बर..

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां कालाढूंगी के चौकी बैलपड़ाव क्षेत्र में स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां कालाढूंगी के चौकी बैलपड़ाव क्षेत्र में स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में हत्यारोपी उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड की मुख्य वजह आरोपी की पत्नी का अपने रिश्ते के भाई के साथ अवैध संबंध थे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार के इनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी जगदीश चंद्रा ने बताया कि घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस मंगलवार देर रात एसआई विजय कुमार के पास चौकी बेलपड़ाव में नियुक्त कांस्टेबल जसवीर सिंह का फोन आया। उन्होंने सूचित कि चौकी बैलपड़ाव क्षेत्र में स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में रहने वाले किसी वन गुर्जर की एक लड़की की आस्मिक मृत्यु हो गयी है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उक्त सूचना पर थाना हाजा से एसआई विजय कुमार मय महिला कांस्टेबल प्राची के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर मौका मुआयना करने पर पता चला कि आमना की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोटकर की गई है।

वहीं इस संबंध में मृतका के दादा गुलाम नबी ने एक तहरीर भी दी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर धारा 302/201 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा की गयी। इस बीच शक के आधार पर आरोपी रियासत अली उम्र 20 साल, हाल निवासी लुनिया भवानीपुर सलिया गैबुआ, बैलपड़ाव कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उसका निकाह मामा की लड़की आमना से हुआ, लेकिन गोना नहीं हुआ था, इसलिए दोनों अलग रहते थे। लगभग 6 महीने पहले वह धान की पुराल इकट्ठा करने यहां आया हुआ था। इस दौरान वह अपने मामा हनीफ और यामीन के यहां रहता था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी आमना का अपने ताऊ के लड़के अय्यूब के साथ चक्कर चल रहा है। इन दोनों को एक दिन उसने रंगे हाथों बिस्तर पर पकड़ भी लिया। जिस कारण उसके मन में आमना के प्रति नफरत सी होने लगी।

आरोपी ने बताया कि गत रात्रि उसने अपने मोबाइल से आमना को व्हाटसप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया तथा अय्यूब के साथ चल रहे चक्कर के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों में झड़प हो गयी। गुस्से में आकर उसने दुपट्टे से उसका गला घोट दिया तथा लाश को उठाकर उसके घर के पीछे पराल के ढेर के पास लाकर रख दिया।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा चुपचाप बिस्तर पर जाकर सो गया। थोड़ी देर में लगभग एक बजे के आस—पास आमना की मम्मी उसके मामा के घर पर आयी और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है। जिस पर वह, हनीफ मामा और मामी पराल के पास गये और उसने इस दौरान इस बात का एहसास किसी को भी नहीं होने दिया। इस बीच उसने आमना और उसके बीच हुई मोबाइल चैट को भी आमना के मोबइल से मैंने डिलीट कर दिया।

इधर एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया आरोपी रियासत अली पुत्र शमशेर अली, उम्र 20 बर्ष, हाल निवासी लुनिया भवानीपुर, सलिया गैबुआ, बैलपडाव कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, विजय कुमार , कांस्टेबल लखविन्दर सिंह थाना कालाढूंगी, चन्द्र प्रकाश व होमगार्ड जगदीश पाण्डे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *