खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से करीब 6000 वोटों से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने सीएम को मात दी है। बता दें कि भले ही मुख्यमंत्री चुनाव हार गए हों, लेकिन बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है। बीजेपी को करीब 48 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस 20 कम पर ही सिमट रही है। विधानसभा खटीमा में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 37254 वोट और काग्रेंस के भुवन चंद्र कापड़ी को 44479 वोट मिले है। उत्तराखंड चुनाव के सभी अपडेट के लिए जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हारे, रावत ने स्वीकार की अपनी हार – बोले औपचारिक घोषणा ही बाकी