भोजन करते वक्त कट गई जीभ, डॉक्टर ने लगाए टांके, मौत

सितारगंज। भोजन के दौरान दांत से जीभ कटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने संबंधित चिकित्सक को मौत का जिम्मेदार…

भोजन करते वक्त कट गई जीभ, डॉक्टर ने लगाए टांके, मौत

सितारगंज। भोजन के दौरान दांत से जीभ कटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने संबंधित चिकित्सक को मौत का जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि डॉक्टर ने मना करने के बावजूद उसकी जीभ में टांके लगा दिए। जिससे अत्यधिक रक्त बहने से युवक की कुछ दिन बाद मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज की है। यहां गणेश मंदिर के रहने वाले नवल कुशवाहा के अनुसार गत 23 नवंबर को खाना खाते समय उसके बेटे नितिन कुशवाह की जीभ कट गई।

यह देख वह उसे तत्काल किच्छा रोड स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय ले आये। जहां एक डॉक्टर ने जीभ में टांके लगाने की बात कही। जिसके लिए परिजनों ने मना किया, लेकिन डॉक्टर ने जीभ के हिस्से को सुन्न कर टांके लगा दिए। दवा का असर खत्म होने पर युवक की जीभ में दर्द शुरू हुआ और खून बहने लगा।

नवल का कहना है कि इसके बाद वह दोबारा अपने बेटे नितिन को लेकर अस्पताल आये, लेकिन संबंधित चिकित्सक नहीं मिले। कई बार प्रयास के बावजूद उस डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद में वह अपने बेटे को लेकर बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल ले आये। जहां उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई।

मृतक के पिता नवल ने पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *