रामनगर/हल्द्वानी। यहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज के अंतर्गत रामनगर से मोहान की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक युवक को बाघ ने मार डाला। पुलिस के अनुसार, युवक सड़क पर घूम रहा था। तभी बाघ ने पीछे से हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल में ले गया। युवक अक्सर कॉर्बेट से सटे क्षेत्र में दिखता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी में एक अज्ञात युवक घूम रहा था। इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। जब तक युवक शोर मचाता, बाघ उसे घसीटते हुए कॉर्बेट के जंगल में ले गया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें जंगल में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। वह एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल और कॉर्बेट की टीम मौके पर पहुंचे। बाघ ने युवक के शरीर के कई अंग खा लिए थे। केवल निचला हिस्सा ही बचा था।
कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवक विक्षिप्त था और कॉर्बेट से सटे रास्तों पर घूमता दिखाई देता था। घटनास्थल के आस-पास अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों से पैदल आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है। युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : जिलाधिकारी ने दी प्रचार में छूट, आप भी जान ले
नैनीताल : कांग्रेस देश को 20वीं सदी की ओर धकेल रही है – मोदी