अल्मोड़ा : बेतालेश्वर के समीप संपर्क मार्ग लंबित रहने से खफा कर्नाटक, सीएम को भेजा ज्ञापन, जनजागृति अभियान जारी

अल्मोड़ा, 7 अगस्त। लोअर माल रोड से जुड़े ग्राम रैलापाली व सरकार की आली को मिलाते हुए बेतालेश्वर के समीप बनने वाले सम्पर्क मार्ग के…

अल्मोड़ा, 7 अगस्त। लोअर माल रोड से जुड़े ग्राम रैलापाली व सरकार की आली को मिलाते हुए बेतालेश्वर के समीप बनने वाले सम्पर्क मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने तथा निर्माण कार्य को लम्बित रहने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने उठाई है। उन्होंने इस मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। अनसुनी पर आंदोलन की धमकी दी है।
ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में हरीश रावत सरकार ने उक्त करीब 3.3 किमी संपर्क मार्ग स्वीकृत किया था। इसकी सर्वे प्रांतीय खंड लोनिवि अल्मोड़ा ने की। साथ ही जियोलाजिस्ट की रिर्पोट तैयार हुई। तीन साल का समय बीतने के बावजूद इसमें सर्वे के अतिरिक्त कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां तक कि नाप भूमि का मुआवजा तक ग्रामीणों को नहीं मिला। उन्होंने सीएम से इस सम्पर्क मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके दोषी अफसरों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में जनता के साथ लोनिवि के अधिकारियों का घेराव, चक्का जाम जैसे आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी।
“कोरोना से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी” के लक्ष्य पर अडिग बिट्टू
अल्मोड़ा।
कोरोना के खिलाफ एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का ’’कोरोना से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी’’ के लक्ष्य को लेकर अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत जन जागृति अभियान जारी है। इसी क्रम में उन्होंने अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना संक्रमण से बचाव के सावधानी बरतने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही घरेलू आसान उपायों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में सुझाव दिए। उन्होंने लोगों को हस्तनिर्मित वॉशेबल मास्क भी लोगों को बांटे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ते जाना चिंताजनक है, ऐसे में हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर इसके साथ सुरक्षित चलना है। उनकी टीम में हेम जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, हृदेश तिवारी, प्रकाश सिंह मेहता आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *