Udham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लोग गिरफ्तार – 2.50 करोड़ की नकली दवाईयां बरामद


रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की कुंडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 2.50 करोड़ रुपए की नकली दवाईयां भी बरामद की। पुलिस ने मौके से कई तरह की दवाईयां बरामद की जिसकी कीमत बाजार मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये व फैक्ट्री में लगी हुयी मशीनरी का मूल्य करीब 50 लाख रूपये कल मूल्य 02 करोड़ 50 लाख रूपये। इसके साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री से 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

खबर विस्तार से…
एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के क्रम में थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/मादक पदार्थ एवं अवैध धनराशि की तलाश के क्रम में कई टीमें थाना क्षेत्र में सुरागरसी में रवाना थी। इसी दौरान पुलिस टीम के कानि. 455 नीरज बिष्ट, कानि. 347 देवेन्द्र बिष्ट को सूचना मिली कि नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेड़ा (शाहगंज) में एक घर में कुछ अवैध गतिविधि की सूचना है इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया एवं इस संदिग्ध घर से जानकारी की गयी तो पता लगा कि यहां पर नकली दवाईयों की फैक्ट्री चल रही है। इस पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर सुधीर कुमार को तत्काल सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया एवं सावधानी एवं सतर्कता से क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में उक्त घर पर दबिश दी तो यहां पर 10 व्यक्ति उपस्थित मिले।

Haldwani Breaking : युवक पर बाघ का हमला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

जिनमें से विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा, जनपद- ऊधम सिंह नगर ने बताया कि यह फैक्ट्री उसने लगायी है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना कोतवाली रूड़की, जनपद हरिद्वार से नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था।

मौके पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट भी उपस्थित आयी। तत्पश्चात पुलिस टीम की देखरेख में दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों द्वारा मौके पर मिली सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे में लिया गया। चूंकि मौके पर जो मशीने लगी है वो काफी भारी थी। अतः उनको इसी मकान में रखकर मकान को सील किया गया। थाने पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध मु. FIR NO- 32/2022 U/S 17,18,18C औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 व 420,120B,274,275,276,468 भा.द.वि. व 103/104 Trade Mark Act व 63 कापी राइट एक्ट. पंजीकृत कराया गया।

फैक्ट्री से बरामद माल
14 पेटी यूरिमेक्स डी, 10 रैपर के कट्टे शिपला कम्पनी, 10 कट्टे डाई बेसिस, 06 कट्टे मेड स्टार्च, 02 कट्टे माईक्रो क्रिस्टलाईन सैल्यूकोज, 04 कट्टे मैग्नीशियम स्टीरेट, 02 प्लास्टिक की थैली यूरीमेक्स डी की खुली गोलियां 65 किग्रा, एक थैली मोनोसैफ-16 किग्रा, दो थैली वाईक्लैब 25 की खुली गोलियां 51 किग्रा, एक थैली टेल्मा 40 व 03 अन्य कट्टे 1.5 किग्रा, 06 दवाईयां बनाने की बड़ी बड़ी मशीने, 09 प्लास्टिक की थैली दवाई बनाने के औजार, 03 थैली दवाईयों का पिसा हुआ पाउडर लगभग 90 किग्रा, प्रिन्टेड फॉयल -02 पुलिन्दे, होण्डा अमेज कार UKOSAY 8504 भी बरामद हुई है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जिलाधिकारी ने दी प्रचार में छूट, आप भी जान ले

गिरफ्तारी नाम
1-विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़ थाना कुण्डा जनपद-ऊधम सिंह नगर।
2-सहदेव गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता पता ग्राम भोजीपुरा बहेड़ी जिला बरेली उ.प्र.।
3-देवराज गुप्ता पुत्र श्यामस्वरूप गुप्ता ग्राम भोजीपुरा बहेडी जिला बरेली उ.प्र.।
4-रविन्द्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह पता ग्राम पहाडपुर थाना अनूपशहर बरेली उ.प्र.।
5-प्रदीप सिंह पुत्र वलवीर सिहं पता बनियानी पूर्वा थाना देहात कोतवाली जिला हरदोई उ.प्र.।
6-वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप निवासी पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली उ.प्र.।
7-जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी हरियावाला नियर जगपाल चौधरी थाना कृण्डा ऊ.सि. नगर।
8-सचिन कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम मालधन रामनगर नैनीताल।
9-उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह ग्राम कोटला नगला थाना भगतपुर मुरादाबाद उ. प्र.)।
10-पाकेश पुत्र चरनजीत सिंह निवासी कुदय्योवाला थाना कुण्डा उ.सिं. नगर।

अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के खिलाफ तीन मुकदमें थाना भगवानपुर, कोतवाली गंगनहर रूड़की, कोतवाली सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार में पंजीकृत है।

नैनीताल : कांग्रेस देश को 20वीं सदी की ओर धकेल रही है – मोदी

पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह, थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उ.नि. पुरण सिंह तोमर, चौकी प्रभारी सूर्या, उ.नि. मनोहर चन्द चौकी प्रभारी मण्डी, उ.नि. अमित शर्मा चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी, कानि. 455 नीरज बिष्ट थाना कुण्डा, कानि. 347 देवेन्द्र बिष्ट थाना कुण्डा, कानि. 600 सुमित कुमार थाना कुण्डा, कानि. 961 मनोज बोरा थाना कुण्डा, कानि. 773 नीरज नेगी थाना कुण्डा, कानि. 762 जितेन्द्र चौहान थाना कुण्डा, कानि. 284 नरेश चौहान थाना कुण्डा, कानि. चालक विनोद कम्बोज थाना कुण्डा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार ऊधम सिंह नगर, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट जनपद नैनीताल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती