सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा जनपद में कुल 911 मतदेय स्थलों को मतदान संपन्न कराने के लिए अनुमोदित किया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुसार सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों में स्थापित सभी मतदेय स्थलों का अधिग्रहण कर लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वन्दना सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में 48-द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के 149, 49-सल्ट विधानसभा क्षेत्र के 139, 50-रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के 136, 51-विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर का 145, 52-अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के 155 एवं 53-जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 187 मतदेय स्थलों/भवनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान संपन्न कराने के लिए अनुमोदित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 160 से 165 के उपबन्धों के अधीन आयोग से अनुमोदित सूची के अनुसार जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों में स्थापित सभी मतदेय स्थलों को अधिग्रहण के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए हैं और इनका अधिग्रहण कर लिया गया है।