BageshwarBreaking NewsCovid-19Uttarakhand
Breaking: बागेश्वर में आज कोरोना के 78 नए मामले, स्वस्थ होने 47 की छुट्टी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में कुछ राहत मिली, लेकिन संक्रमण थमा नहीं है। आज जिले में कोरोना संक्रमितों के 78 नये मामले प्रकाश में आए जबकि 47 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 947 हैं जबकि अब तक मृतकों की संख्या 48 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना जांच के लिए 729 सैंपल भेजे गये हैं। अब 61 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है और 917 लोग घर में आईसोलशन में हैं।
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत