हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ चौकी इंचार्ज दिनेश मीणा को सीबीआई देहरादून की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी एसआई से घंटों पूछताछ की गई।
आरोपी एसआई को पूछताछ के बाद गुरुवार को देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा। देहरादून सीबीआई की 8 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने यह कार्रवाई की। बताते चलें कि पिछले माह भी ईपीएफओ दफ्तर हल्द्वानी के क्लर्क को सीबीआई देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।