ब्रेकिंग उत्तराखंड : पूर्व जिला पंचायत सदस्य किंदा की हत्या करने आए 7 सुपारी किलर्स गिरफ्तार, तमंचे, बाइकें, जिंदा कारतूस व नकदी बरामद
बाजपुर। पुलिस ने बाजपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की कुलविंद्र सिंह किंदा की हत्या की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। इस मामले में पुलिस में साजिशकर्ता कुलदीप सिंह उर्फ केडी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से 315 बोर के पांच तमंचे व उनके 15 कारतूसों के अलावा नकदी भी बरामद की है जो सुपारी किलर्स के खर्चे के लिए दी गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के हवााले से दो पल्सर बाइक भी बरामद की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोराहा चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी को मुखबिर ने सूचना दी थी कि नैनीताल रोड होटल कहलो में कुछ लोग ठहरे हुए हैं।
इस सूचना पर पुलिस की टीम कहलो होटल पहुंची तो वहां चार लोग होटल परिसर में टहलते हुए मिल गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दस जून से होटल में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने उनका लॉक डाउन के उल्लंघन में चालान काटा और चारों लोगों को लेकर पुलिस चौकी आ गई। यहां पूछताछ में उनमें से एक ने अपने आपको मूलत:पंजाब निवासी और वर्तमान में हरिद्वार निवासी सुखराज सिंह,और दूसरे ने अपने आपको गुरदासपुर निवासी हरपाल सिंह, तीसरे ने गुरदासपुर निवासी प्रिंस पाल, चौथे ने अपना परिचय अमृतसर निवासी युद्धवीर सिंह बताया।
पूछताछ में सुखराज ने बताया कि वे चारों पंजाब के रहने वाले हैं और रामपुर निवासी हरचरण सिंह के कहने पर आए हैं। उसने बताया कि वे यहां बन्नाखेड़ा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंद्र सिंह किंदा की हत्या के लिए पहुंचे हैं। उसने बताया कि कुलविंद्र की हत्या में प्रयुक्त होने वाला तमंचा उन्हें हरचरण ही देगा। उसने बताया कि मुडियामनी बाजपुर निवासी कुलदीप उर्फ केडी का कुलविंदर से पुरना विवाद चल रहा था। इसलिए केडी ने किंदा को मारने की सुपारी दी है।
इस पर पुलिस की टीम 15 जून को गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर हरचरण की तलाश में सिरोहा फार्म बिलासपुर जिला रामपुर जा पहुंची। जहां पर के डी के अन्य दो साथी हर्षदीप और जगजीत भी पुलिस के हाथ लग गए। हर्षदीप और जगजीत के पास से 315 बोर के एक एक तमंचे, व तीन तीन जिंदा कारतूस व हरचरण के पास से 3 तमंचे और नौ कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा 23 हजार पांच सौ रुपये व दो पल्सर बाइकें भी बरामद हुई है। हरचरण ने बताया कि सभी तमंचे व कारतूस उसे कुलदीप केडी ने किंदा की हत्या के लिए उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा पचास हजार रुपये की नकदी भी केडी ने दी थी। इसमें से कुछ धनराशि उन्होंने रहने व खाने पीने में खर्च की है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now
आज थाना बाजपुर में कुलविंदर सिंह किंदा ने भी बाजपुर थाने में अपनी हत्या कराए जाने की आशंका को लेकर एक प्रार्थनापत्र दिया है। पुलिस की टीम में बाजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, एसएसआई महेश कांडपाल, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, दिनेश वल्लभ, बसंत प्रसाद, अनिल जोशी, कमाल हसन, सिपाही बब्लू गोस्वामी, किशोर कुमार आदि शामिल थे। केडी इससे पहले भी कई अपराधिक मामलों में वांछित है।
इनामी अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ़ केडी ने ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह उर्फ़ किन्दा की हत्या की साजिस रची थी, पकड़े गये आरोपियों में चार शूटर पंजाब से बुलाय गये थे। पुलिस ने इस प्रकरण में 315 बोर के पांच तमंचे, 15 कारतूस, 23500 रुपयों की नगदी तथा दो बाईकें बरामद की हैं।
कुलविंदर सिंह किंदा की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने कहलो होटल पर छापा मार कर चार आरोपियों को पकड़ा था।होटल में लगी आईडी से पुलिस ने तीन अन्य को भी खोज निकाला पंजाब से आये चारों शार्प शूटर्स का गहरा अपराधिक रिकार्ड बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी केडी का भी लम्बा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी बनाये गये कुलदीप सिंह उर्फ केडी पर पूर्व में घोषित पांच हजार रुपयों के इनाम बढ़ा कर बीस हजार रुपये कर दिया गया है पुलिस अब मुख्य आरोपी और किंदे के मध्य उपजी रंजिशों की जड़े खोजने में जुट गयी है। खुलासा करने मे एसएसपी बरिंदरजीत, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भटट, सीओ दीप शिखा अग्रवाल तथा कोतवाल संजय पाण्डेय मौजूद रहें।