कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 482 नए केस आए सामने

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अज 12 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इस तरह कोरोना…




देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अज 12 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इस तरह कोरोना से मरने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 1185 हो गया है। जबकि कोरोना सं​क्रमितों की संख्या 72642 तक जा पहुंची है। इनमें े 66147 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी भी की है। अभी भी प्रदेश में 4658 एक्टिव केस है।

आज देहरादून में 157,नैनीताल जिले में 59,हरिद्वार में 50,पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 44,चमोली में 41,उधमसिंह नगर में 23,टिहरी में 15,चंपावत और रुद्रप्रयाग में 12-12,अल्मोड़ा में 10,उत्तरकाशी में 7 और बागेश्वर में 5

दिल के अरमां… वो विवाह से पहले कोरोना संक्रमित हो गए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *