सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मी मंगलवार को भी जमे रहे। उनके आंदोलन को 40 दिन हो गए हैं।
आंदोलन से जुड़े कर्मी कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेश कुमार, अंकित कुमार, सोहन सिंह, मनोज, भोपाल सिंह आदि मौजूद थे।