Breaking NewsDehradunUttar PradeshUttarakhand

UKSSSC पेपर लीक में मूसा का राइट हैंड सम्पन्न गिरफ्तार, लाखों बरामद

देहरादून| UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लखनऊ से एक और गिरफ्तारी की है, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 34वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है और इनामी नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है। जिससे लाखों की नगदी भी बरामद हुई है। अभियुक्त संपन्न द्वारा परीक्षा से पहले अन्य अभियुक्त के साथ हरिद्वार में आकर रुकना और पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई है। आगे पढ़े…

एसटीएफ को अभियुक्त संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख की नगदी भी बरामद हुई है। एसटीएफ ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त विपिन बिहारी जो कि RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी है उसके लखनऊ स्थित आवास से 6 लाख की नगदी बरामद की गई है। आगे पढ़े…

पेपर लीक में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किए जा चुके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया, दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है।

अब तक 34 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी
24- केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर उत्तर प्रदेश।
25- RIMS कंपनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
26- आरआईएमएस कंपनी लखनऊ (RIMS Company Lucknow) का मालिक राजेश चौहान
27- शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी, वर्तमान पता हल्द्वानी
28- विपिन बिहारी उत्तर प्रदेश सीतापुर (RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी)
29- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चंपावत लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
30- फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी सीतापुर रोड लखनऊ, गोवा के पणजी से गिरफ्तार
31- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर, उधम सिंह नगर में तैनात
32- कनिष्ठ सहायक राजबीर निवासी लक्सर (वर्तमान तैनाती – कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल)
33- UKSSSC का पूर्व पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली
34- संपन्न राव निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, (गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार) सरगना सादिक मूसा का साथी

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 34 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub