एम्स ब्रेकिंग : रुद्रपुर की महिला समेत 32 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 8 स्थानीय लोग…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 8 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि शिवालिक कॉलोनी भरत विहार ऋषिकेश निवासी एक 30 वर्षीया व दूसरी 28 वर्षीया महिला, टिहरी विस्थापित क्षेत्र वीरभद्र निवासी 43 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम गली नंबर-3 निवासी 30 वर्षीय पुरुष, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 37 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आवास विकास कॉलोनी निवासी 27 वर्षीया महिला, आशुतोषनगर निवासी 20 वर्षीया महिला, शिवाजीनगर गली नंबर 10 ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीया महिला की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

कनखल, हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय पुरुष, सहारनपुर, यूपी निवासी 71 वर्षीया महिला, रुड़की, हरिद्वार निवासी 60 वर्षीया महिला, रुद्रपुर, उधमसिंनगर निवासी 44 वर्षीया महिला तथा हरिद्वार निवासी 50 वर्षीया महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है। खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून निवासी 54 वर्षीय पुरुष, पटेलनगर, देहरादून निवासी 18 वर्षीया महिला, लख्खीबाग, देहरादून निवासी 60 वर्षीया महिला, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीया महिला, नूरपुर, बिजनौर यूपी निवासी 64 वर्षीय पुरुष तथा सिविल लाइन, रुड़की हरिद्वार निवासी 61 वर्षीया महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवपुरा चौक, हरिद्वार निवासी 15 वर्षीया किशोरी, ग्राम डंडेली, पोखरी टिहरी गढ़वाल निवासी 45 वर्षीय पुरुष, रोशनाबाद, हरिद्वार निवासी 34 वर्षीय पुरुष, देवपुरा, हरिद्वार निवासी 37 वर्षीया महिला, गणेशपुरम, कनखल हरिद्वार निवासी 30 वर्षीय पुरुष, राजेंद्रनगर सफीपुर, हरिद्वार निवासी 61 वर्षीया महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

बीएचईएल, हरिद्वारा निवासी 67 वर्षीय पुरुष, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर यूपी निवासी 28 वर्षीया महिला, सैनिक विहार, मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी 48 पुरुष की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *