Almora: यातायात, शांति व कानून के लिए ये चाहते हैं नगर के संभ्रांत नागरिक

एसएसपी राय ने दिया उचित कदम उठाने का आश्वासन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर के कई संभांत नागरिकों व सीएलजी सदस्यों ने पुलिस महकमे का ध्यान कई…

  • एसएसपी राय ने दिया उचित कदम उठाने का आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के कई संभांत नागरिकों व सीएलजी सदस्यों ने पुलिस महकमे का ध्यान कई समस्याओं को रखा और सुझाव प्रस्तुत किए। यह सुझाव नगर की यातायात व्यवस्था एवं शांति व कानून व्यवस्था से संबंधित हैं। दरअसल, यह बातें उस गोष्ठी में हुई, जो सीएलजी सदस्यों व संभांत नागरिकों के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा गत शनिवार को नगर के मुरली मनोहर हाल में आयोजित हुई। जिसमें एसएसपी ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
ये चाहते हैं संभांत नागरिक

  • 👉 स्कूली बच्चों के स्कूल आने-जाने के वक्त चेकिंग अभियान चलाया जाए, ताकि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोका जा सके।
  • 👉 पुलिस द्वारा जागरुकता अभियानों को निरन्तर जारी रखा जाय।
  • 👉 शहर के कुछ सुनसान जगहों व पार्को पर सांय के समय अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
  • 👉 नगर में आने वाले बाहरी मजदूरों, फड़-फेरी, ठेली लगाने वालों का नियमित सत्यापन किया जाय।
  • 👉 नशे पर रोकथाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने वाले आम नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाय।
  • 👉 नगर के पटाल बाजार में काफी भीड़भाड़ रहती है। जिससे चोरी, लूट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की सम्भावना रहती हैं। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस गश्त बढायी जाय।
  • 👉 युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशे के तस्करों की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही की जाय।
  • 👉 माल रोड, लोअर माल रोड, धारानौला बाजार व एसआर साह रोड पर कुछ वाहन काफी समय से खड़े हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। ऐसे वाहनों को हटाने की कार्यवाही की जाय।
    क्या बोले एसएसपी राय

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गोष्ठी में उपस्थित सीएलजी सदस्यों व नगर के संभ्रान्त जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण के कदम उठेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए समाज से अमूल्य सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें। एसएसपी ने गोष्ठी में सामने आई समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए सीओ, प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक यातायात, प्रभारी इण्टरसेप्टर, प्रभारी एसओजी, प्रभारी एएनटीएफ को निर्देशित भी किया। इस मौके पर नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थिति
गोष्ठी में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सीएलजी सदस्य, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *