मोटाहल्दू न्यूज़ : आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ परिसर में किया गया वृक्षारोपण

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। आदर्श प्रेस क्लब के परिसर में आज औषधि फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा की अध्यक्षता…

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। आदर्श प्रेस क्लब के परिसर में आज औषधि फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा की अध्यक्षता में ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी, वन रेंजर मदन सिंह बिष्ट व वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं रोहितास सागर ने संयुक्त रूप से पौधों का रोपण किया।

विदित हो कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय दानिश खान की स्मृति में यह आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वर्गीय पत्रकार के आकस्मिक निधन में 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसके तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया यहां औषधि, फलदार व छायादार के एक दर्जन से अधिक वृक्ष लगाए गए।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आज अमलतास, तेजपत्ता, गुलमोहर, हरेडा, बहेड़ा, तुलसी, आंवला आदि पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पौधे लगाना ही नहीं उनकी देखभाल करना भी होना चाहिए। हमारे द्वारा लगाए गए पौधों की हमें एक परिवार के सदस्य की तरह उसकी देखरेख करनी चाहिए। वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा ने कहा कि स्वर्गीय पत्रकार दानिश खान पत्रकारों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते हुए उनका हर संभव समाधान करते थे, तथा वह पत्रकारों के हितेषी थे, उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now

कार्यक्रम के दौरान मौजूद विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, विधायक प्रतिनिधि शेलेंद्र दुम्का व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश शर्मा ने कहा कि आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है। सभी क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमारा वातावरण शुद्ध व साफ हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, शैलेंद्र सिंह, पत्रकार अजय उप्रेती, विक्की पाठक, भुवन प्रसाद, भुवन गरवाल, रिम्पी बिष्ट, मुकुल आर्य, राजेन्द्र अधिकारी, गुलाब सिंह नेगी, अशोक पठालनी, गिरीश पठालनी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *