BageshwarBreaking NewsCovid-19Uttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : मुंबई से आए 32 लोगों के जत्थे में शामिल थे आज कोरोना पाजिटिव पाए गए दो लोग, लक्षण नहीं दिख रहे थे कोरोना के
बागेश्वर। मुंबई के रेड जोन से आए 32 लोगों में से दो लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन को बाकी लोगों की रिपोर्टस का इंतजार है। हालांकि सभी प्रवासी लेागों को आइसोलेशन में रखा गया था और उनकी रेंडम सैंपलिंग की गई थी। इन में चार लोगों की रिपोर्ट कल आ गई थी जो कि निगेटिव थी, छह लोगों की रिपोर्ट आज आई जिसमें दो पाजिटिव और चार निगेटिव थीं। बागेश्वर के सीएमओ डा.बीएस रावत ने बताया कि इनमें से किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं पड़ रहे थे। फिर भी सावधानी बरतते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। अब बाकी लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।