HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा महानगर की पहली सरकार को वरिष्ठ नागरिकों ने दिए सुझाव

अल्मोड़ा महानगर की पहली सरकार को वरिष्ठ नागरिकों ने दिए सुझाव

स्वत:स्पूर्त ऐसे कार्य हों, किसी वार्ड से शिकायत न उठने पाए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक यहां नगर निगम सभागार में हुई। जिसमें सर्वप्रथम नगर निगम के पहले मेयर अजय वर्मा समेत सभी 40 सभासदों को शुभकामनाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही कई सुझाव दिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहली महानगर सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और नगर के हर वार्ड में स्वत:स्पूर्त तरीके से ऐसा कार्य करेगी कि कहीं से भी कोई शिकायत नहीं उठने पाए। वरिष्ठ नागरिकों ने सुझाव के साथ निम्न अनुरोध किए:—

बैठक में रखे प्रमुख सुझाव

1— हर वार्ड में गंदगी दूर हो और नालियों व रास्तों में बिखरी पाइप लाइनों को हटाकर व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावा बंदरों व आवारा पशुओं से नगरवासियों को मुक्ति दिलाई जाए और भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाया जाए।
2— नगर के महत्वपूर्ण स्थलों व गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और बस स्टेशनों पर पीने के पानी तथा शौचालयों की नि:शुल्क व्यवस्था हो।
3— विकास भवन को लगी सिटी बस का किराया कम किया जाए और मुख्य बाजार से अतिकमण हटाया जाए। दुकानों को बाहर तक फैलाने पर रोक लगाई जाए।
4— माल रोड में शै भैरव मंदिर के निकट बंद पड़े कलमट को खोला जाए।
5— नैनीताल की तर्ज पर वरिष्ठ नागरिकों के विश्राम के लिए शहर में बैंचों की व्यवस्था की जाए।
6— नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम नामी संस्था से कराया जाए और इस काम में तेजी लाई जाए।

बैठक में उपस्थिति – बैठक में संगठन के अध्यक्ष पीसी जोशी, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, एएस कार्की, गंगा सिंह फर्तियाल, दीवान सिंह, नवीन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र तिवारी, शेष राम, महेश चंद्र आर्या, एमडी कांडपाल, एनडी पांडे, हरीश, गणेश सिंह बिष्ट आदि कई लोग शामिल रहे।

अल्मोड़ा : पत्रकार दयाकृष्ण कांडपाल के बड़े भाई का निधन, शोक जताया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments