Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 288 नए केस, देखें अपने जिले का हाल

देहरादून। उत्तराखंड स्वरास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में 288 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के 59796 मरीज सामने आ चुके हैं। आज 518 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस भी लौटे। इस प्रकार अब तक 53718 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौट चुके हैं।

आज सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर में 62, देहरादून में 44, पौड़ी में 41, नैनीताल में 33, हरिद्वाार में 17, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 13, टिहरी में 12,चमोली में 10,चंपावत में 7 अल्माड़ा में 5 व पिथौरागढ़ में 4 नए मामले सामने आए।
