अल्मोड़ा न्यूज: 200 निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामग्री बांटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ योजनान्तर्गत गुरुवार को यहां 200 निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया। जिले में एक हजार बालिकाओं को यह सामग्री बांटने का लक्ष्य है।
जीजीआईसी अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व चाईल्ड लाईन संस्था द्वारा चिह्नित जनपद की निर्धन बालिकाओं को यह पाठ्य सामग्री वितरित की। जिसमें स्कूल बैग, स्वेटर, जूते तथा कापियां आदि शामिल हैं। इस मौके पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना के अन्तर्गत जनपद में ऐसी एक हजार बालिकाओं को यह सामाग्री देने की योजना है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक तौर पर कुछ बालिकाओं को सामग्री दी गयी है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में बेटियां पढ़ाई में पीछे नहीं रहें, इसी कारण यह निर्णय हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी पीएस जंगपागी, सुरेश चन्द्र आर्या, समन्वयक डा. विद्या कर्नाटक, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां आदि शामिल रहे।