AlmoraBreaking NewsUttarakhand
Breaking News : अल्मोड़ा में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित, रफ्तार पड़ी धीमी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन खत्म नही हुई है। बीते 24 घंटों में यहां 20 नए संक्रमित पाये गये हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ब्लाॅक द्वाराहाट से 04, देघाट 05, ताकुला 05, रानीखेत 02 एवम भिकियासैंण से 04 पॉजिटिव केस मिले हैं।
अब तक यहां कुल केस 11 हजार 667 हो चुके हैं। डिस्चार्ज व माइग्रेट होने वालों की संख्या 11 हजार 335 है। एक्टिव केस वर्तमान में 195 हैं तथा 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 463 नए केस, 695 मरीजों ने जीती जंग, जानें ताजा आंकड़े