सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर यहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने अविलंब बेरोजगारों के हित में नीति निर्धारित कर रोजगार के अवसर नहीं खोले तो युवा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।
इस सांकेतिक प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर नयाल, बालम भाकुनी, राजीव गांधी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भट्ट, कुमाउं मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, युवक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष भुवन दोसाद, कुंदन भंडारी, नवीन जोशी, कैलाश, विजय, अमित, कमलेश कुमार, ध्यान सिंह कैड़ा, ललित कुमार, सुंदर, मोनू, दीपक, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सिंह बोरा आदि शामिल हुए।
सोमेश्वर : युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, रोजगार मांगा
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरभारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर यहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। दो टूक चेतावनी दी कि…