Amazing Talent: देवभूमि की प्रतिभा का कमाल, सगे भाई-बहन बने सेना में अफसर

—परिवार, गांव समेत पूरे उत्तराखंड को किया गौरवान्वित सीएनई रिपोर्टर, टिहरी Brother and sister became officers in the army भारतीय सेना में उत्तराखंड का अपार…

—परिवार, गांव समेत पूरे उत्तराखंड को किया गौरवान्वित

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी

Brother and sister became officers in the army

भारतीय सेना में उत्तराखंड का अपार व गौरवशाली योगदान रहा है। देवभूमि के बेटों के साथ बेटियां भी सेना में अपना अहम योगदान देते हुए उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही हैं। ऐसा ही प्रतिभा का कमाल देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के दो सगे भाई—बहन ने इस साल कर दिखाया है।

IMA Dehradun : पहले लकवे को हराया, अब सेना में अफसर बना यह ‘यंग वॉरियर’

टिहरी के लाल बादल कठैत व उनकी बहिन मेघा कठैत ने प्रेरणादायी सफलता अर्जित कर देवभूमि का गौरव बढ़ाया है। दोनों भाई—बहिनों ने सेना में अफसर बनने की ख्वाहिश पाली और मुकाम हासिल करने को मेहनत पर जुट गए। उनकी मेहनत ने ऐसा रंग दिखाया कि आज दोनों ने ही सेना में अफसर बनने का गौरव हासिल कर लिया है। टिहरी जिले के सिरसेड कड़ाकोट गांव के निवासी परमवीर सिंह कठैत व सुनीता कठैत के पुत्र बादल व पुत्री मेघा ने सिर्फ परिवार व गांव का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की शान बढ़ाई है। उनके पिता परमवीर वर्तमान में नगराजाधार के विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता हैं। अत्यंत मेहनती व काम के प्रति समर्पित परमवीर सिंह कठैत भी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अब उनके पाल्यों ने सेना में अफसर बनकर उनका सीना गर्व से चौड़ा किया है।

यहां उल्लेखनीय है कि मेघा ने फरवरी, 2022 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (Military Nursing Services) में AFMC पुणे से लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना का अंग बनी है, जबकि बादल ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (technical entry scheme) की परीक्षा में वर्ष 2018 में देश में प्रथम स्थान पाया। अब उन्होंने कमीशन प्राप्त करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। लेफ्टिनेंट बने बादल कठैत ने दून ब्लॉसम स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंजीनियरिंग की और इसके साथ ही सेना में अफसर बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए तैयारी में जुट गए। मेहनत के बल पर वह टेक्निकल ग्रेड से आईएमए में प्रवेश पाने में सफल रहे। गत 11 जून, 2022 आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड के बाद बादल लेफ्टिनेंट के रूप में सेना का अभिन्न अंग बन गए।

बिग ब्रेकिंग, नैनीताल : कैंची धाम मेला को लेकर नया ट्रैफिक प्लान लागू, रूट डायवर्जन, पढ़िये ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *