अच्छी खबर: विश्व यूथ महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचे, उत्तराखंड से हैं बाक्सिंग टीम के चीफ कोच एवं सहायक कोच

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारतीय चीफ कोच बॉक्सिंग भास्कर भट्ट के नेतृत्व में पोलैंड के केलेस शहर में खेली जा रही विश्व यूथ महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के मुक्केबाज सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं। जिससे उत्तराखंड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि इस बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच और सहायक कोच उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
बागेश्वर निवासी सहायक कोच सुंदर सिंह गढ़िया ने बताया कि भारतीय बॉक्सिंग टीम का प्रदर्शन शानदार चह रहा है। विश्व यूथ महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम सात मुक्केबाज मंगलवार को सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय टीम का अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है। प्रतियोगिता में सबसे अधिक बॉक्सर सेमीफाइनल में भारत के ही पहुंचे हैं।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
उन्होंने बताया कि हरियाणा की गितिका नरवाल ने इटली, पूनम ने उजवेकिस्थान, वियका ने चेक गणराज्य, मणिपुर के वेबी चानू ने इटली, सनमचा चानू ने पोलैंड, महाराष्ट्रा की अल्फीया पठान ने पोलैंड के मुक्केबाजों का पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। गढ़िया ने बताया कि विश्व में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा बना हुआ है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही