BAGESHWER NEWS: जंगलों की आग से निबटने को जिले में पहुंची एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम, पूरे फायर सीजन तक यहीं डालेगी डेरा, ड्रोन कैमरा रखेगा आग पर नजर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जंगलों की आग बुझाने के लिए वन विभाग ने अब कमर कस ली है। जंगलों की आग बुझाने के लिए 25 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम जिले में पहुंच गई है। यहां पहुंचने पर टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी के साथ एक घंटे तक वनाग्नि के संबंध में मंत्रणा की। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों की जानकारी प्राप्त की। यह टीम बैजनाथ के एक विद्यालय में टिकी है। पूरे फायर सीजन तक टीम जिले में बनी रहेगी।
मालूम हो कि इस बार फायर सीजन शुरू होते ही जिले के जंगल एकाएक धधक गए। 15 अप्रैल तक अग्निकांड की घटनाएं 200 के करीब पहुंच गई। इस अग्निकांड में वन विभाग को करीब छह लाख रुपये का नुकसान हो गया। पिछले तीन दिन पहले बारिश से जंगल की आग बुझ गई। अब जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग ने अपनी कमर कस ली है। गाजियाबाद से 25 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम सोमवार की देर शाम जिला मुख्यालय पहुंची।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
टीम में तीन निरीक्षक व 22 जवान हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने डीएफओ शाही से मुलाकात की। यहां के सिविल तथा राजस्व वनों के बारे में जानकारी ली। आग बुझाने के उपकरणों से लैस टीम को शाही ने ब्रिफ किया। इसके बाद उन्हें बैजनाथ के एक विद्यालय में टिका दिया है। अब यह टीम जंगल की आग पर नजर बनाए रखेगी। डीएफओ शाही ने बताया कि फायर सीजन तक टीम यहीं रहेगी। विभाग ने ड्रोन कैमरे का ऑर्डर कर दिया है। जल्द कैमरा मिल जाएगा। इसके बाद कैमरा भी आग पर नजर बनाए रखेगा।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही