उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 13 मरीजों की मौत, 2439 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। राज्य में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 2439 नए केस मिले है, जबकि 13 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। तो वहीं आज 3999 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31221 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 1, एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 1, कैलाश हॉस्पिटल में 1, हिमालयन हॉस्पिटल में 1, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 4, सुभारती हॉस्पिटल में 1, विनय विशाल हॉस्पिटल रूड़की में 1, बीसी जोशी हॉस्पिटल (DRDO) हल्द्वानी में 1 मरीज की मौत हुई।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 621, उधम सिंह नगर में 311, हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी में 209, चंपावत में 33, अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, पिथौरागढ़ में 23, टिहरी में 63, चमोली में 196, उत्तरकाशी में 94, रुद्रप्रयाग में 87 नए केस मिले है। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड : नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, अचानक आई बेहोशी, निकल गये प्राण
उत्तराखंड में दलबदल जारी : चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन