उत्तराखंड ब्रेकिंग : मामूली कहासुनी में दुकानदार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

✒️ हमलावर ने बीच-बचाव को आई पत्नी को भी किया घायल सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में किसी मामूली सी बात को लेकर हुई बहस के…

Uttarakhand: Angered by love affair, brother slits sister's throat


✒️ हमलावर ने बीच-बचाव को आई पत्नी को भी किया घायल

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

हमले में घायल मृतक की पत्नी

पिथौरागढ़ में किसी मामूली सी बात को लेकर हुई बहस के दौरान एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि बीच-बचाव को आई उसकी पत्नी पर भी दबंगों ने वार कर घायल कर दिया है। यह मामला राजस्व क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतक इलाके में दुकान चलाता था।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील डीडीहाट मुख्यालय के निकटवर्ती घोरपट्टा क्षेत्र ननपापों गांव में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां अटल गांव निवासी व्यक्ति ने लाठी-डंडों से प्रहार एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपने पति को बचाने आई पत्नी को भी आरोपी ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।

जानकारी यह मिली है कि ननपापों गांव के रहने वाले 48 वर्षीय प्रह्लाद सिंह की घोरपट्टा में परचून की दुकान है। आज शनिवार को उसकी अटल गांव निवासी सोबन सिंह से किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला गर्म हो गया और गाली-गलौच व हाथापाई भी शुरू हो गई। इस बीच सोबन राम नएक लाठी लेकर आया और प्रह्लाद को बेहताशा पीटने लगा। इस बीच उसकी पत्नी जब बीच-बचाव को आई तो सोबन राम ने उस को भी लाठी दे मारी। बताया जा रहा है कि इस हमले में प्रह्लाद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रह्लाद की पत्नी कलावती देवी गंभीर रूप से घायल है।

इधर सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले को राजस्व पुलिस रेगुलर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही थी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, वहीं उसकी पत्नी कलावती देवी को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उपचार में जुटी है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दिन-दहाड़े हुई वारदात से हर कोई हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *