बड़ी खबर उत्तराखंड : यहां 12 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने मांगे 15 लाख, पुलिस की घेराबंदी

ऋषिकेश। यहां बच्चे के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर के भट्टोवाला निवासी एक 12 वर्षीय बच्चे का एक अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ने परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ये सनसनीखेज मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस ने अलग-अलग टीमों को विभिन्न क्षेत्र में रवाना करते हुए जिले से लगी सभी सीमा चौकियों पर चेकिंग को बढ़ा दिया है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज के बेटे को बदमाशों मे किडनैप कर लिया है। आरोपी लगातार परिजनों को फिरौती देने और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे है। बच्चे के पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कुछ ही घंटों में पुलिस की गिरफ्त में अपहरणकर्ता, बच्चा सुरक्षित
परिजनों ने पूरे मामले में किसी मिस्त्री के शामिल होने की आशंका जताई है। वहीं बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : पानी की टंकी में डूबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्तराखंड : गैस सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈